जमशेदपुर में भी आसमान से बरस रहा है आग
गर्मी छुट्टी : आसमान से बरस रही आग अब जानलेवा बन गई है। राज्य में बीते 24 घंटे के भीतर लू की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई। हीटवेव की चेतावनी के चलते पटना में स्कूलों को 24 जून तक बंद रखने का आदेश जारी हुआ है।
भीषण गर्मी को देखते हुए पटना जिले में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सरकारी व प्राइवेट स्कूल 24 जून तक बंद रहेंगे. आंगनबाड़ी केंद्र भी 24 जून तक बंद रहेंगे इससे संबंधित आदेश शुक्रवार की रात जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेख सिंह ने जारी किया है. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्म कारण बच्चों के स्वास्थ्य व जीवन पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ने की आशंका है।
Advertisements