जमशेदपुर : एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान मे बीते दिनों गोवा स्थित सिपला कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया। कंपनी द्वारा आयोजित केंपस सिलेक्शन में सर्वप्रथान लिखित परीक्षा,छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा को परखा गया एवं फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया।जिसमे छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए संस्थान को गौर्वांगित किया।गोवा स्थित सिपला कंपनी द्वारा एनटीटीएफ के 8 छात्रों को 2.44 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया।सभी छात्रों ने तीनों राउंड के सिलेक्शन प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे अपनी जगह इस कंपनी में बनाई।सभी चयनित छात्र डिप्लोमा इन मेकेट्रोनिक इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के है. जिसमें संजय कुमार, सुदर्शन कुमार, कुंवर प्रताप सिंह, प्रियांशु प्रसाद, ऋतिक घोष, विशाखा पानी, एलन मंडल, संतोष कुमार सिंह शामिल है। छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान गौर्वांगित है। इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवं मिथिला ने सहयोग किया। प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। रमेश राय ,पंकज कु गुप्ता, दीपक सरकार अनिल के जवाली प्रीति मंजुला हरीश कुमार साथ उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.