पलामू : जिले से CRPF जवान के आत्महत्या की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मृतक सीआरपीएफ जवान का नाम प्रांजल नाथ बताया जा रहा है. साथ ही जानकारी मिली है कि उन्होंने अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी है. घटना चियांकी स्थित 112 बटालियन मुख्यालय की बतायी जा रही है. बता दें कि मृतक सीआरपीएफ जवान बीते दिन 8 जुलाई को ही करीब दो महीने की छुट्टी से वापस लौटा था।
बता दें कि घटना सोमवार अहले सुबह 3 बजे की है जब जवान प्रांजल नाथ ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया. साथ ही घटनास्थल से कोई भी सूसाइड नोट मिलने की अभी तक सूचना नहीं है. इस घटना के बाद सीआरपीएफ के अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों के पहुंचने के बाद, प्राथमिक जांच की गई और उसके बाद मृत जवान के शरीर को मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच लाया गया, जहां उसकी पोस्टमार्टम की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद मृत जवान के शव को उसके पैतृक गांव भेजने की तैयारी की जायेगी. उसके घर वालों को सूचना दे दी गई है।
मृत जवान के साथियों से पूछताछ शुरू….
इधर सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों की एक टीम मृत जवान प्रांजल नाथ के करीबी जवान साथियों से पूछताछ शुरू कर दी है. अधिकारी मुख्य रूप से यह जानकारी जुटा रहे है कि कहीं आत्महत्या से पहले प्रांजल की किसी से कहासुनी तो नहीं हो गई थी. एक आशंका यह भी है कि जब जवान अपने घर गया हुआ था उस समय घर में किसी तरह की कोई पारिवारिक विवाद तो नहीं हुई थी. सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है।