जमशेदपुर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर की योजना बैठक जम्बु अखाड़ा, भालूबासा परिसर में प्रातः 11 बजे से 1230 बजे तक चली। बैठक में जिन दो विषयों पर चर्चा की गई उसमे कारगिल दिवस समारोह आयोजन समिति का गठन और संगठन सदस्यता प्रमुख रहा। संचालन और संबोधन करते हुए विनय के यादव ने कहा कि कारगिल विजय दिवस समारोह के माध्यम से नागरिक समाज में सैन्य समाज की एक नई पहचान कायम करना ही उद्द्देश्य प्राप्ति है। इसलिए आगामी 30 जुलाई को संध्या 4 बजे ट्यूब बारीडीह रिक्रिएशन क्लब में कारगिल दिवस समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए 526 शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा। पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने लोगों से आह्वान किया है कि शहर की तरुणाई को ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रप्रेम और सेना की सेवा में जाने की भावना बढ़ेगी।
मनोज कुमार सिंह बने संयोजक जबकि कुंदन सिंह को मिला सह संयोजक का भार…...
कार्यक्रम की समिति मैं मार्गदर्शक के रुप में हवलदार अवधेश कुमार, मुख्य संयोजक मनोज कुमार सिंह,के साथ सह संयोजक कुंदन सिंह, उमेश कुमार सिंह वोही व्यावस्था की जिम्मेदारी सत्यप्रकाश एवं बिरजू कुमार को सौंपी गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का जिम्मा उनेश कुमार शर्मा और दीपक सरकार द्वारा संभाली जयेगी।बैठक में जिला अध्यक्ष विनय यादव जिला महामंत्री जितेन्द्र सिंह के साथ सुखविंदर सिंह, दीपक शर्मा, मनोज सिंह, अवधेश कुमार, कुन्दन सिंह, उमेश सिंह, गौतम लाल,बिरजू कुमार सत्यप्रकाश, पंकज शर्मा, अमरेन्द्र शर्मा, मनोज कुमार सिंह, धनंजय कुमार निर्दोश, केशव कुमार वर्मा वाई के मिश्रा राजीव कुमार सिंह, विनेश प्रसाद, केशब कु सिंह, विश्वजीत सिंह, राजेश कुमार, जसवीर सिंह पवन कुमार, संजीव कुमार श्रीवास्तव, के एन सिंह LB सिंह, कृष्णा मोहन सिंह, बिमल के ओझा, धनेश्वर बारिक, जय प्रकाश, वेद पूरी सहित 50 से भी ज्यादा पूर्व सैनिक उपस्थित थे। सैनिक गीत वेद पूरी और धन्यवाद ज्ञापन सुखविंदर सिंह ने किया।