आजसू के आंदोलन से कमशीनखोरी की पोल खुलते जा रहा है और सरकार चुपी साध लिया है – मौर्या
जमशेदपुर : आजसू पार्टी ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैया सिंह ने की जबकि संचालन संजय करुआ ने किया वही धन्यवाद देवाशीष चौधरी ने किया. कार्यक्रम में पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने बताया की राज्य सरकार भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन गया है राज्य में सिर्फ एक ही कार्य हो रहे है और ओ कार्य है राजकीय कोष की निकासी कर अपनी जेब भरने का कार्य हो रहा है राज्य में सिर्फ लूट मची है सरकारी दफ्तरों में नेतागण दलाली करते है जमीन की दलाली चरम सीमा पर है विधवा पेंशन, वृद्ध पेंशन, बेरोजगारी भत्ता, छात्र छात्राओं को मिलने वाली पुस्तक, साइकिल जैसी योजनाओं को खत्म कर बाहरी लोगो को टेंडर मैनेज करने के लिए आवेदन लेते है 4 वर्ष होने को आया बालू की नीलामी नही हो रही है, राज्य का कोई भी नियोजन नीति नही है युवाओं को ठगा जा रहा है और जबतक राज्य में स्थानीय नीति नियोजन नीति नही बनेगी ऐसा ही भ्रष्टाचार झारखंड प्रदेश में पनपती रहेगी और पूरे प्रदेश को शर्मसार करती रहेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला श्री सिंह ने कहा की प्रदेश में शिष्टाचार ही भ्रष्टाचार से शुरू होता है और इसका मुख्य कारण है राजा साहेब के बेटा ही राजा बन गया है और जब लोकतंत्र में राजतंत्र का हावी होना सरकार तो बनी है लोकतंत्रिक लेकिन चला रहे है राजतंत्रिक तरीके से क्योंकि जब राजा के बेटा राजा बनेगा और उसे संघर्ष की जानकारी नहीं होगी वैसे राजा के बेटा को अबुआ राज आबुआ दिशूम को समझने के लिए जमीन पर संघर्ष करने की आवश्यकता है हाथ में सोने की चमच्च लेकर पैदा हुए राज्य के मुखिया संघर्ष को क्या समझेंगे लेकिन जब किसी गरीब के बेटा सत्ता की गद्दी पर बैठेगा तो जमीनी हकीकत राज्य के सभ्यता राज्य के संस्कृति राज्य के मौलिक सुविधा जो गरीब शोषित वंचित लोगो को मिलनी चाहिए मिलने लगेगी जो वर्तमान सरकार में नही मिल पा रही है।
कार्यक्रम में केंद्रीय सचिव सह जिला प्रभारी प्रो रवि शंकर मौर्या ने कहा की आजसू के आंदोलन के आगाज से रुझान आने शुरू हो गए है कभी बी.डी.ओ ऑफिस में घुस लेते पकड़ाने लगे है तो कभी एमजीएम अस्पताल और सदर अस्पताल में घुस लेकर फिट लोगो को अनफिट कर दिया जाता है जो मीडिया में प्रकाशित होता है और ये सभी सरकार के छोटे पियादे है बड़े बड़े कमीशन खोर तो सत्ता में बैठ दलाली करने में मशगूल है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हैया सिंह, चंद्रगुप्त सिंह, बुल्लू रानी सिंह सरदार, फनी भूषण महतो, संजय मलाकार, कमलेश दुबे, संजय सिंह, अप्पू तिवारी, संतोष सिंह, सचिन प्रसाद, शम्भू श्रवण, कृतिवास मंडल, प्रवीन प्रसाद, तनवीर राजू, अजय सिंह बब्बू, प्रमोद सिंह, सोनू सिंह, अभय सिंह, राहुल प्रसाद, मनोज ठाकुर, संगीता कुमारी, मंजू राज, सरस्वती देवी, धर्मवीर सिंह, मंजीत यादव, हेमंत पाठक, निरंजन महतो, कन्हैया प्रसाद, ठाकुर दास महतो, वीरेन स्वर्णकार, हैरी एंथोनी, अरूप मल्लिक, स्वरूप मल्लिक, लक्ष्मण बाग, चंद्रेश्वर पांडेय, स्वीटी यादव, विकास कौल, रामेश्वर कुमार, शैलेश सिह, शैलेंद्र सिन्हा,जगदीप सिंह, साहेब बागती, सैकेत सरकार, कामेश्वर प्रसाद, दीपक पांडेय, देवजानी महतो, अक्लु महतो, श्रवण सिंह सरदार, रामकृष्ण महतो, आदित्य महतो, राहुल दास, शेखर सहिस, मनोज मुखी, दीपू तिवारी, अभिषेक बनर्जी, साहिल जयसवाल , रोहित प्रसाद, संभू सिंह, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।