JAMSHEDPUR : नारायण आई टी आई लुपुंगडीह चांडिल में गोस्वामी तुलसीदास की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटा शंकर पांडे ने कहा कि गोस्वामी जी का जन्म 1532 में हुआ था और उनकी मृत्यु 30 जुलाई 1623
में हुई. श्री पांडे ने कहा कि जब सारा देश मुगल बादशाह से परेसान था तब उन्होने राम चरित मानस की रचना कर भारतीय संस्कृति तथा हिन्दू धर्म की रक्षा की. देश उनका सदा के लिए आभारी रहेगा. इस अवसर प़र
उपस्थित संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटा शंकर पांडे ,प्राचार्य जयदीप पांडे, भगत लाल तेली, कृष्णा महतो उपस्थित थे।