जमशेदपुर : दशकों से भव्य दुर्गोत्सव आयोजन के लिए प्रख्यात बागबेड़ा के रोड नंबर चार की पूजा कमिटी इन दिनों विवादों की वजह से चर्चाओं में है। श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी, रोड नंबर चार की लाईसेंसी कमिटी के शिष्टमंडल ने गुरुवार को धालभूम एसडीओ से मुलाकात किया और कविता परमार एवं अन्य द्वारा उत्पन्न किये जा रहे विवाद के आशय में जानकारी दिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने तथ्यों को समझा और सुझाव दिया की पहले प्रयास होनी चाहिए की एक आमसभा की बैठक बुलाई जाये और वहाँ विवाद को सुलझा लिया जाये। लाईसेंसी कमिटी के अध्यक्ष अनिल सिंह एवं लाईसेंसी पवन ओझा ने बताया की माईकिंग द्वारा पूरे कॉलोनी के लोगों को बैठक की सूचना एवं निमंत्रण दी गई थी तदुपरांत ग्रामीणों की मौजूदगी में ही सर्वसम्मति से पुरानी कमिटी को भंग करते हुए नये अध्यक्ष की घोषणा हुई।
लाईसेंसी का दायित्व वर्षों से निभा रहे पवन ओझा ही बने रहेंगे यह निर्णय भी आम सहमति से हुई है। विवाद करने वाले गुट का नेतृत्व स्थानीय जिला पार्षद कविता परमार कर रही हैं। विवाद करने वालों की मंशा कभी आम सहमति बनाने की नहीं रही बल्कि पूजा कमिटी पर कब्जा करने की नियत उन लोगों की है। अनुमंडल पदाधिकारी ने लाईसेंसी पूजा कमिटी की दलील सुनने के बाद इस मामले में जाँच का जिम्मा जमशेदपुर अंचल अधिकारी को सौंप दिया है। वहीं इस प्रकरण ने जाँच के पश्चात रिपोर्ट सौंपने को कहा है।एसडीओ के निर्देश के बाद लाईसेंसी कमिटी के प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर सीओ से भी मुलाकात किया और जल्द जाँच करने का आग्रह किया ताकि समय रहते पूजा की तैयारियां प्रारंभ हो सके। अंचल अधिकारी ने कहा की विवाद के संदर्भ में एवं इसके पूर्व के संबंधित कागजी साक्ष्य और दस्तावेज कार्यालय में जमा कर दी जाये। दोनों पक्षों द्वारा प्राप्त दस्तावेजों के अध्ययन के बाद जाँच करते हुए रिपोर्ट एसडीओ कार्यालय को सौंप दी जायेगी, जहाँ अंतिम निर्णय लिया जाना है। मालूम हो की गुरुवार को कविता परमार गुट की महिला सदस्यों ने भी एसडीओ से मुलाकात किया था। इधर एसडीओ एवं सीओ से मिले निर्देशों के संबंध में लाईसेंसी पूजा कमिटी के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा की सत्य की जीत होगी एवं षड्यंत्र रचने वालों का अहंकार टूटना तय है। कहा की एक दो दिनों के अंदर ही अंचल अधिकारी से मिलकर उन्हें जरूरी दस्तावेजी साक्ष्य सौंप दी जायेगी।