सरायकेला : सरायकेला- खरसावां जिला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। कब कहां किसकी मौत आ जाए यह कहना मुश्किल है। हादसा भी ऐसा होता है कि आने- जाने वाले राहगीरों के रोंगटे खड़े कर देते हैं। अगर आप बच कर निकल गए तो आपकी खुशकिस्मती, वैसे ज्यादातर मामलों में घायलों को बचाना भी संभव नहीं होता है। ताजा घटना बुधवार देर रात की है। जहां कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा- सरायकेला सीमा से सटे चाडरी डुंगरी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाईक तीन युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिससे सड़क पर सनसनी फैल गई। सभी मृतक चौका थाना अंतर्गत दिरलौंग के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
मृतकों की पहचान सीताराम सिंह, दिलीप योगी और श्रवण योगी के रूप में की गई है। घटना इतना विभक्त था कि शवों के चिथड़े उड़ गए। जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद समेट कर एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजवाया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार सरायकेला की ओर से आ रहे थे, और चौका जा रहे थे। इसी क्रम में चाडरी डूंगरी के समीप ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में तीनों आ गए, जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं सूचना मिलते ही कांड्रा थाना के एसआई उदय कुमार, राजीव कुमार एवं अखिलेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस बुलाकर शवों को सदर अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के पास से मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दे दिया है।