धनबाद। खिलाड़ी से रेप मामले में कोच को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि नेशनल प्लेयर को धमकाकर कोच ने कई बार उसका रेप किया। आरोपी कोच का नाम विपुल मिश्रा है। इस मामले में खिलाड़ी के पिता ने 27 अगस्त को FIR दर्ज करायी थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कोच को गिरफ्तार किया है। शिकायत करने वाली खिलाड़ी किक बॉक्सिंग की नेशनल प्लेयर है, जबकि आरोपी उसी खेल का कोच है।
धनबाद के चिरकुंडा का रहने वाला आरोपी कोच विपुल राज्य किक बॉक्सिंग एसोसिएशन का सेक्रेटरी भी है। पीड़िता प्लेयर हर साल अपने इस कोच को राखी बांधती थी, बावजूद उसने ये शर्मनाक हरकत की। एफआईआर में पीड़िता के पिता ने कहा है कि बीते साल सितंबर में दार्जिलिंग में उसकी बेटी इंटरनेशनल ट्रेनिंग कैंप में गई थी. इसमें टीम के कोच के तौर पर विपुल भी गया था. दस दिनों के कैंप में उसने गेम से बाहर करने की धमकी देकर कई बार रेप किया.
पीड़िता खिलाड़ी ने नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में झारखंड को कई बार प्रतिनिधित्व किया है। उसने राज्य के लिए मेडल्स भी जीते हैं। कोच विपुल कुमार मिश्रा उसके घर पर ट्रेनिंग देने आता था। कोच ने धमकी दी कि अगर वह सेक्सुअल रिलेशन बनाने से इनकार करेगी तो उसकी फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। यही नहीं किसी को जानकारी देने पर पिता की हत्या तक करने की धमकी दी थी।
22 अगस्त को वह रांची के खेलगांव में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंची तो वहां भी विपुल मिश्रा ने उस पर पुनः संबंध बनाने का दबाव डाला. आरोपी ने कहा कि वह ऐसा नहीं करेगी तो उसका रजिस्ट्रेशन नहीं होने दिया जाएगा। पीड़िता और उसके दोस्त ने विरोध जताया। इसके बाद 25 अगस्त की रात विपुल मिश्रा के भाई और अन्य ने मिलकर उसके दोस्त को जान से मारने की कोशिश की। इसकी एफआईआर खेलगांव थाने में दर्ज कराई गई।
पीड़िता ने अपने पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी तो वे उसे रांची जाकर वापस ले आए और धनबाद महिला थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस अब इस मामले में आगे जांच कर रही है। पुलिस इस मामले में ये भी जानना चाहती है कि कोच ने क्या अन्य खिलाड़ियों के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत की है। पुलिस जांच के बाद ही कुछ बताने की बात कह रही है।