नयी दिल्ली। भूकंप से राजधानी में हड़कंप मच गया। दिल्ली और उसके आसपास राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों के कारण काफी देर तक धरती हिलती रही, जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर खुले स्थान पर आ गए।
https://twitter.com/AHindinews/status/1709137502655909894/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1709137502655909894%7Ctwgr%5Ebfed0eb66e393e946a8a52910109b1f69752ed6e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hpbl.co.in%2Fstrong-earthquake-shocks-in-delhi-ncr-earth-kept-shaking-for-a-long-time%2F
नेपाल में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 बतायी जा रही है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अचानक ही धरती कांपने से लोग दहशत में आ गए. भूकंप का आने का समय दोपहर 2 बजकर 53 मिनट रहा।