बिहार : मोतिहारी में अचानक एक अजीब वाकया हो गया जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। नजारा ऐसा दिख रहा था मानो फ्लाई ओवर के नीचे से गुजरने के क्रम में हवाई जहाज उसमें फंस गया हो। उसे देखते ही आसपास के लोग जमा हो गये। फिर स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद उस हवाई जहाज को ओवर ब्रिज से बाहर निकलवाया। मामला पिपरा कोठी का है।
ट्रक से ले जाया जा रहा था फ्लाईट का बॉडी…..
इस संबंध में पिपरा कोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह का कहना है कि हवाई जहाज का बॉडी लखनऊ से आसाम के लिए ट्रक से सड़क मार्ग से लेकर जाया जा रहा था। इसी दौरान एनएच 27 पिपरा कोठी स्थित ओवर ब्रिज को पार करने के दौरान हवाई जहाज बीच में ही फंस गया। अब लोगों को ट्रक नहीं सिर्फ हवाई जहाज दिख रहा था। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग यही सोचकर आश्चर्यचकित हो रहे थे कि सड़क पर हवाई जहाज लैंड कैसे हो गया।
ऐसे निकाला गया फ्लाईट के बॉडी को …..
पिपरा कोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह का कहना है कि हवाई जहाज का बॉडी फंसने के बाद वहां काफी भीड़ जमा हो गई। फिर हवाई जहाज को निकालने के लिए ट्रक के हवा को कम किया गया जिससे हवाई जहाज के बॉडी की ऊंचाई कम हो गई। और तब जाकर हवाई जहाज को वहां से आसानी से निकला जा सका। इसके बाद हवाई जहाज के बॉडी को आसाम के लिए रवाना किया गया।
लोगों ने खूब लिए सेल्फी …..
स्थानीय लोगों के लिए यह कौतुहल का विषय था। इस दौरान लोगों ने जमकर सेल्फी लिए। साथ ही फोटो भी खूब खिंचवाए। स्थानीय लोगों ने कहा कि सेल्फी लेने के लिए एयरपोर्ट पर जाने की जरूरत नहीं।