जमशेदपुर : सीतारामडेरा छायानगर निवासी टकलू लोहार की हत्या में झारखंड युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बबन राय, दुबराज नाग, मासुक मनीष, डोमनी सेमसंग, सौरभ दलाई व अन्य का नाम सामने आया है. शुक्रवार को टकलू लोहार की पत्नी रितू लोहार ने महिलाओं के साथ सीतारामडेरा थाना पहुंचकर प्रदर्शन किया. वह हत्याकांड में सभी को नामजद आरोपी बनाने की मांग कर रही थी. रितू ने पुलिस को बताया कि पति ने कुछ दिन पूर्व कहा था कि कुछ लोग हत्या करना चाहते हैं. टकलू ने बबन राय व दुबराज नाग पर आशंका जताई थी।
रितू ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक अंतिम संस्कार नहीं करेगी. इधर, पुलिस ने लिखित शिकायत पर जांच कराने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. दरअसल, टकलू की हत्या के दौरान उसका साथी मानस जख्मी हुआ है, उसके बयान पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ हत्या व जानलेवा हमला का केस थाना में दर्ज हुआ है. जबकि टकलू की पत्नी हत्या में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराना चाह रही है. वहीं पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की भी सूचना है।
पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी कैमरा
टकलू लोहार की हत्या का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी फायरिंग करते और भागते नजर आ रहे हैं. पुलिस आरोपियों की शिनाख्त में जुटी है. जानकारी के अनुसार, सीसीटीवी में टकलू लोहार नहीं दिख रहा है, उसकी हत्या के बाद भाग रहे बदमाश दिख रहे हैं. गोली मारने के बाद श्मशान घाट की तरफ भाग रहा बदमाश गिर भी गया था. हत्याकांड में चार-पांच लोग मौके पर मौजूद थे. कुछ दूर खड़ी पीसीआर वाहन के जाते ही अपराधियों ने टकलू लोहार को गोली मारी।
विरोध में महिलाओं ने किया सड़क जाम
सीतारामडेरा थाना पर प्रदर्शन करने के बाद महिलाओं की भीड़ ह्यूम पाइन मेन रोड पर आ गई और बस स्टैंड के पास सड़क पर बैठकर जाम कर दिया. इससे वाहनों की कतार लगने के साथ दो-चार पहिया वाहन सवारों में अफरातफरी मची थी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और महिलाओं को समझाकर सड़क से हटाया।
यह है मामला…
गुरुवार देरशाम टकलू लोहर तीन अन्य साथियों के साथ कार का पंचर बनाने गया था। इसी दौरान एक युवक ने टकलू लोहार पर फायरिंग कर दी।