चाईबासा : चाईबासा प्रखंड के बरकेला गाँव के नॉरगुतु के रहने वाले ग्रामीण मंगल सिंह जन्म से ही नेत्रहीन है. घर मे केवल उनका एकमात्र बेटा है. मिट्टी की दीवार ढह जाने से उनका घर टूट गया था. आँख मे रोशनी न होने के कारण उन्होंने जैसे तैसे घर तो बनाया मगर उनके पास दीवार बनाने के लिए पैसे नही थे. बास से घेराबंदी करके वो किसी तरह से दिन गुजार रहे थे. जैसे ही इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर चाईबासा की रहने वाली नेहा निषाद ने साझा की उसके दूसरे ही दिन आपका सेवक समाजसेवी रवि जायसवाल ने मदद करने को हाथ बढ़ाया।
रवि जायसवाल घर की घेराबंदी के लिए तिरपाल के साथ साथ पंखा, टूल, राशन, ब्रस, साबुन, छाता, सोलर लैंप, समेत कई समानों से सहयोग किया. इसके अलावा एक दिव्या शर्मा ने बच्चे को पढाई हेतु पठन पाठन सामग्री भेट की. सामान पाकर पिता पुत्र ने उनका आभार व्यक्त किया. आपको बता दे कि मंगल सिंह सामंद नेत्रहीन के साथ सुन पाने में भी असमर्थ हैं. अत्यंत गरीबी मे जी रहे परिवार की मदद करने पर गाँव के लोगो ने भी खुशी व्यक्त किया है।