BIG-BREAKING-NEWS : कहां से आया तेंदुआ ? कहा गया ? सरायकेला वन विभाग के लिए तेंदुआ को खोजना बन गया सरदर्द… पश्चिम बंगाल से बुलाया गया एक्सपर्ट …. क्या इनके हाथ लगेगी सफलता ?? देखें VIDEO 📸
आदित्यपुर : रविवार की सुबह इंडस्ट्रियल एरिया के फेज 1 स्थित आरएसबी ट्रांसमिशन यूनिट 1 में एक तेंदुआ दिखाई देने के बाद कंपनी परिसर में अफरातफरी मच गई. मजदूर इधर से उधर भागने लगे. पहले तो किसी को भरोसा नहीं हुआ, लेकिन बाद में जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो।उसमें एक तेंदुआ चहलकदमी करता नजर आया. इसके बाद।इंडस्ट्रियल एरिया में यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई।
अहम सवाल यह है कि आखिर इंडस्ट्रियल एरिया में तेंदुआ आया कहां से? हालांकि सूचना के बाद कंपनी के अधिकारी।और वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई, मगर वन विभाग के बड़े अधिकारी घंटों बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे. इन सबके बीच इंडस्ट्रियल एरिया में इस बात की चर्चा होती रही।कि इंडस्ट्रियल एरिया के बीचोंबीच स्थित कंपनी में तेंदुआ कहां से घुसा ? पिछले 20-25 सालों के इतिहास में ऐसा वाकया कभी सामने नहीं आया है।
आसपास कोई जंगल या पहाड़ी इलाका भी नहीं है. चारों तरफ बड़े-बड़े कल-कारखाने और रिहायशी इलाके हैं. ऐसे में तेंदुए की एंट्री कई सवाल खड़े करती है. कुछ लोग को कहते हुए सुना गया है कि कि किसी कंपनी में तेंदुए को कैद कर रखा गया होगा जो मौका मिलते।ही भाग गया और भटकते हुए आरएसबी कंपनी में पहुंच गया. कोई यह कह रहा है कि तेंदुआ बाहर से आने वाली गाड़ियों में छिपकर बैठा होगा और यहां पहुंचने के बाद वह निकल कर कंपनी में प्रवेश कर गया. तरह-तरह की आशंकाओं के बीच समाचार लिखे जाने तक तेंदुआ वन विभाग के पकड़ में नहीं आ सका है।
बताते चलें कि रविवार सुबह लगभग 9:30 बजे कंपनी परिसर में तेंदुआ दिखाई दिया. इसके बाद कंपनी प्रबंधन की ओर से वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. करीब 11:00 बजे के आसपास वन विभाग की टीम कंपनी परिसर पहुंची, मगर स्पष्ट साक्ष्य के अभाव में वन विभाग के कर्मियों ने कोई रिस्क लेना उचित नहीं समझा. उसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें तेंदुआ कंपनी के अंदर चहलकदमी करते दिखाई दिया. इसके बाद वन।विभाग हरकत में आया. सरायकेला वन विभाग के पास तेंदुआ पकड़ने का कोई एक्सपर्ट या उपकरण नहीं होने के कारण इसकी सूचना रांची के अधिकारियों को दी गई. अंदरखाने की मानें तो रांची ने भी।हाथ खड़े कर दिए. उसके बाद पश्चिम बंगाल से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है।