जमशेदपुर : सुन्दरनगर स्थित 106 बटालियन आरएएफ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 85 वीं वार्षिकोत्सव दिवस पुरे जोश एवं हर्सोल्लास के साथ मनाया गया. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना 27 जुलाई 1939 को नीमच (म0प्र0) क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस के रूप में हुई थी. स्वतंत्रा प्राप्ति के बाद 28/12/1949 को इस बल का नाम केन्द्रिय रिर्जव पुलिस बल कर दिया गया. आज इस बल के गौरवशाली इतिहास के 85वॉ वर्ष पूर्ण हो चुके है. इस पावन अवसर पर 106 वीं वाहिनी द्रुत कार्य बल के कमाण्डेन्ट डॉ॰ निशीत कुमार ने बल के सभी वरिष्ट अधिकारियों की ओर से वाहिनी के जवानों तथा उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाई दी।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना दिवस के गरिमामयी अवसर पर कमाण्डेन्ट महोदय द्वारा बल के महत्व, इतिहास और पूर्वजों के बलिदान के बारे में बताया तथा बल के उपस्थिति जवानों को के0रि0पु0बल के गरिमा को बनाए रखने के लिए पराक्रम की पराकाष्ठा तक देश सेवा के लिए प्रेरित किया । इसके अतिरिक्त 106 वीं वाहिनी दु्रत कार्य बल के कमांडेण्ट डॉ॰निशीत कुमार, श्री सच्चिदानन्द मिश्र द्व0कमा0 अधिकारी व अधिकारीगणों, अधिनस्थ अधिकारीयों और जवानों की उपस्थिति में वाहिनी में निम्नलिखित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्रातः 09.30 बजे शहीदों के बलिदान व पराक्रम के सम्मान में उन्हे याद किया गया और पुष्पांजली अर्पित की गयी 09 बजकर 40 मिनट पर र्क्वाटर गार्ड पर कमाण्डेन्ट महोदय द्वारा सलामी ली गई. इसके बाद महोदय तथा अधिकारियों द्वारा जवानो में मिठाई वितरण किया गया. इस कार्यक्रम की श्रृखंला में शाम को जवानो के मनोरंजन के लिए बॉलीबॉल मैच सांस्कृति कार्यक्रम के साथ रात्रि में बड़ा खाने का आयोजन किया गया जिससे सभी अधिकारियों व जवानों ने एक साथ खाने का आन्नद उठाया।