इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. इस सीजन में चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे. ऋतुराज ने महेंद्र सिंह धोनी की जगह ली है. ऋतुराज चेन्नई टीम के चौथे कप्तान होंगे. इससे पहले धोनी के अलावा रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना भी सीएसके की कप्तानी कर चुके हैं. धोनी ने कुल 235 मैचों में (चैम्पियंस लीग के मैच भी शामिल) चेन्नई टीम की कप्तानी की थी. इस दौरान चेन्नई को 142 मैचों में जीत और 90 में हार का सामना करना पड़ा. जबकि एक मैच टाई और दो मुकाबले बेनतीजा रहे।
देखा जाए तो 42 साल के धोनी ने कप्तानी छोड़ने के संकेत कुछ दिनों पहले ही दे दिए थे. 4 मार्च 2024 को धोनी ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था, जो खूब वायरल हुआ था. धोनी ने उस पोस्ट में लिखा था, ‘नए सीजन और नई ‘ भूमिका’ के लिए इंतजार नहीं कर सकता. बने रहें!’ अपनी इस पोस्ट में माही ने खुलासा नहीं किया था कि उनका नया रोल क्या होने वाला है, जिससे सस्पेंस बना हुआ था. अब 17 दिन बाद ऋतुराज के कप्तान बनने के साथ ही वो सस्पेंस खत्म हो चुका है. यानी धोनी पहले ही कप्तानी छोड़ने का मन बना चुके थे और अब वह आगामी आईपीएल में बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।