जमशेदपुर : गणीनाथ सेवा संस्थान, गोलमुरी, जमशेदपुर के सभागार में मध्यदेशीय वैश्य समाज (हलवाई) के चिर परिचित मांग में से एक विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए जीवन साथी चुनने हेतु ganinathvivah. Com वेबसाइट का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष सह उपमुख्य संरक्षक श्री जयहिंद गुप्ता , राजकुमार प्रसाद,बिनय गुप्ता,शैलेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता,केवल साह,सुनीता साह अन्य वरिष्ठ संरक्षक सदस्यों के द्वारा किया गया इस वेबसाइट को समाज के ही शिवम कुमार गुप्ता ने बनाया एवं स्क्रीन पर प्रमोट किया | कार्येक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम कुलदेवता बाबा गणीनाथ गोविन्द जी महाराज को स्मरण करते हुए संस्थान के अध्यक्ष श्री सुन्दर गुप्ता की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर किया गया। वेवसाईट के उद्घाटन के उपरांत इस वेबसाईट की विशेषता एवं उसके संचालन संबधी विवरण प्रस्तुत की गई। इस वेबसाईट का उद्धेश्य अपने मद्धेसिये वैश्य समाज को एक ऐसा विकल्प प्रदान करना जिससे उनके सगे संबंधियों को जीवन साथी ढुंढने में सुगमता प्रदान करता है।
संस्थान इस वेबसाईट के द्वारा समाज के ऐसे आर्थिक रुप से कमजोर युवक-युवतियों जिनके माता-पिता या परिवार को उनके विवाह करने में कठिनाई हो रही हो उन्हें सामूहिक विवाह के रुप में योगदान करना है। देश-विदेश की किसी भी कोने से इस वेबसाईट में पंजीकरण किया जा सकता है। वेबसाईट में पूर्ण रुप से उनके विवरणी को सुरक्षा दी जाएगी। कार्यक्रम की अगली कड़ी में समाज के सभी सदस्यों ने मिलकर आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए जम कर होली मनाई इस अवसर पर राकेश एवं ग्रुप के द्वारा होली गीत एवं भजन की प्रस्तुति की गई जिसका आनन्द भी सभी सदस्यों ने उठाया।
पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रुप से संस्थान के सम्माननीय संरक्षक महामंत्री संजय प्रसाद, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप मद्धेसिया, संजीव प्रसाद, धमेन्द्र कुमार, युवा महामंत्री सुजीत गुप्ता, कार्यालय प्रभारी रंजीत गुप्ता, अंकेछक राजेंद्र कुमार, प्रशांत साहू, विनय कुमार प्रसाद, रितेश गुप्ता, ओम प्रकाश साह, आशिस् कुमार विजय गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अशोक गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता एवं अन्य आजीवन सदस्यों के साथ-साथ महिला सदस्यों में श्रीमती अनिता देवी, बबली देवी, सुजाता गुप्ता, रीता गुप्ता, सुषमा गुप्ता एवं अन्य उपस्थित थे।