RANCHI : ऐसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार और वरिष्ठ पत्रकार केबी मिश्र पर राँची में फर्जी मामला दर्ज करवाने वाले न्यूज 11 के निदेशक अरूप चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर AISMJWA के प्रदेश प्रभारी ने बड़ा बयान दिया है। बताते चलें कि कल देर रात अरूप चटर्जी को धनबाद के डीएसपी अमर पांडेय ने एक व्यापारी से ब्लैकमेल और धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी अरूप चटर्जी पर राज्य के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के मामले दर्ज हैं। प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया ने कहा कि अरूप चटर्जी जैसे भ्रष्ट लोगों का पत्रकारिता जगत में आना ही कलंक है। वे बोले ऐसे भ्रष्ट इंसान को गिरफ्तार करने के लिए हमने धनबाद एस.एस.पी संजीव कुमार को बधाई भी दी है। साथ ही हेमंत सरकार से मांग है कि अरूप चटर्जी की विभिन्न जिलों में संपत्तियों और राज्य के विभिन्न जिलों में दर्ज आरोपों की भी उच्च स्तरीय जाँच निगरानी से होनी चाहिए।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.