जमशेदपुर/KU Exam : काेल्हान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित होने वाली स्नातक (यूजी) सेकेंड सेमेस्टर न्यू काेर्स की परीक्षा 30 मार्च से शुरू हाेगी और 29 अप्रैल तक चलेगी। इसमें 25 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हाेंगे। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दाेपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दाेपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगी।
विद्यार्थियाें काे दाेनाें पालियों में परीक्षा शुरू हाेने से आधा घंटा पहले केंद्र पर पहुंचने काे कहा गया है। इससे संबंधित एडमिटकार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा के लिए कुल 21 केंद्र बनाए गए हैं। विश्वविद्यालय ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश जारी कर कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने की बात कही है।विश्वविद्यालय ने अलग-अलग टीमों का गठन भी किया है, जो परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों का जायजा लेगी।
KU Exam : 2 अप्रैल से शुरू होगी यूजीफर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा:
कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण कार्यालयने स्नातक (2023-27) के फर्स्ट सेमेस्टर कीपरीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है। जारी नोटिफिकेशन के तहत यूजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 2 अप्रैल से शुरू होगी और 30 अप्रैल तक दोपालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे रखा गया है। दूसरी पाली दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 तक चलेगी। दूसरी पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1 बजे है।
KU Exam : यहां बनाए गए हैं एग्जाम सेंटर
- पूर्वी सिंहभूम : ग्रेजुएट काॅलेज, एलबीएसएम काॅलेज, मिसेज केएमपीएम वाेकेशनल काॅलेज, करीमसिटी काॅलेज, जेकेएस काॅलेज, पटमदा डिग्री काॅलेज, घाटशिला काॅलेज, बीडीएसएल काॅलेज(घाटशिला), बहरागाेड़ा काॅलेज, रंभा काॅलेज अाॅफ एजुकेशन (गितिलता)।
- सरायकेला-खरसावां :एक्सआईटीई (गम्हरिया), काशी साहू काॅलेज(सरायकेला), सिंहभूम काॅलेज (चांडिल), महिला महाविद्यालय सरायकेला खरसावां, माॅडल महाविद्यालय सरायकेला।
- पश्चिमी सिंहभूम : महिला काॅलेज (चाईबासा), टाटा काॅलेज(चाईबासा), नाेवामुंडी काॅलेज, जेएलएन काॅलेज (चक्रधरपुर), डिग्री काॅलेज मनाेहरपुर, सेंट आगस्टीन काॅलेज (मनोहरपुर)।