जमशेदपुर : श्री राम सेना टेल्को की बैठक नव संवत्सर यात्रा की तैयारी को लेकर राम मंदिर टेल्को में सम्पन्न हुई. पिछले वर्ष के अपेक्षा इस वर्ष और भव्य शोभा यात्रा निकालने की राय पर सहमति बनी. आगामी 8 अप्रैल को हिन्दू नव वर्ष की तैयारी को ले के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई जिनमे अनुशासन पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया. गर्मी के मद्देनजर शर्बत पानी के सेवा शिविर भी रास्ते मे लगाने पे सहमति बनी. श्री राम सेना के मुख्य संरक्षक राष्ट्रीय समाज सेवी दिग्विजय सिंह जी पिछले साल लोगों के उत्साह और भीड़ को देखते हुए इस वर्ष आरती के बाद राम मंदिर में महाभोग वितरण की घोषणा के साथ ही पूरे शहर से अपील की वो इस यात्रा में शामिल हो के महाभोग ग्रहण करे।
श्री राम सेना के मुख्य संरक्षक टाटा मोटर्स के महामंत्री आर के सिंह ने गर्मी को देखते हुए महिलाओं और बुजुर्गों के लिए।अतिरिक्त वातानुकूलित वाहनों के व्यवस्था को मंजूरी दी। श्री राम सेना के सभी पदाधिकारियों ने मिल कर सभी शहर वासियों से पिछले वर्ष के अपेछा और ज्यादा से ज्यादा सहभागिता के लिए अपील की। बैठक में मुख्य रूप से श्री राम सेना के संस्थापक सोनू सिंह के अलावा कई लोग मौजूद थे।