जमशेदपुर : पुलिस-प्रशासन ने शनिवार देर रात घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापेमारी की. छापेमारी में पहली बार डॉग स्क्वाड का भी इस्तेमाल किया गया. करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस ने विभिन्न वार्ड को खंगाला. छापेमारी का नेतृत्व एसडीओ से पारुल सिंह और सिटी एसपी मुकेश ने कुमार लुणायत कर रहे थे. उनके साथ ने दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी, 7 डीएसपी विधि- व्यवस्था, सभी थाना के प्रभारियों समेत दो बस में पुलिसकर्मी पहुंचे थे।
दल में महिला पुलिसकर्मी भी में शामिल थी. जिला।प्रशासन के अधिकारी इसे चुनाव के पहले की रुटीन रेड बता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि किसी इनपुट के लीक होने के बाद छापेमारी की गयी. छह अप्रैल और 13 मार्च को भी उपायुक्त के नेतृत्व में घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापेमारी की गयी थी।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

