जमशेदपुर : छात्र आजसू के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक के नेतृत्व में दर्जनों छात्राओं ने महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता को फूल का पौधा देकर सम्मानित किया और डीएसडब्ल्यू, कुलसचिव प्रोक्टर सभी को छात्राओं ने माला पहना कर धन्यवाद दिया। आजसू के अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा आजसू छात्र संघ ने इंटरमीडिएट में नामांकन और इंटरमीडिएट को इस कॉलेज में बचाए रखने का आंदोलन शुरू किया यहां तक कि परिसर में मारपीट की घटना भी हुई परंतु आजसू छात्र संघ और छात्राओं ने हार नहीं माना और निरंतर सरकार पर आंदोलन का दवाब ,माननीय विधायक सरयू राय का दवाब और कुलपति मेडम का सकारात्मक सोच छात्राओं के निहित आया , छात्राओं ने अपनी एकता का परिचय दिया और आज पहले से पढ़ रहे 3000 छात्राओं के साथ नए सत्र में नामांकन लेने के अभिलाषी हजारों छात्राओं ने भी राहत ही सांस ली है इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग के डायरेक्टर सूरज कुमार को भी आजसू छात्र संघ धन्यवाद देता है छात्र आंदोलन हमेशा से ही छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आजसू करता आया है और आगे भी करता रहेगा आजसू छात्र संघ कुलपति महोदया से कहा की जहा भी महिला विश्वविद्यालय को आजसू छात्र संघ की सहायता की आवश्यकता होगी तो आजसू छात्र संघ का एक कार्यकर्ता हमेशा अपने साथ खड़ा रहेगा। इस मौके पर जगदीप सिंह, कुंदन यादव, साहेब बगती, दीक्षा कुमारी, शीतल कुमारी, अभिषेक दुबे, लखी कुमारी, पूनम महतो, अनीशा महतो, मोनालिशा, पायल कुमारी, रजनी, पूनम कुमारी, तनु कुमारी, आशा कुमारी, दिशा कुमारी, अंशु शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.