जमशेदपुर : झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित टाटा स्टील के गम्हरिया प्लांट (टाटा स्टील द्वारा अधिग्रहित उषा मार्टिन कंपनी, जिसका नाम पहले टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट था) में हत्या और गोलीबारी की घटना को लेकर हुई दो मौत को लेकर टाटा स्टील ने अधिकारिक बयान जारी किया है. इस बयान में चौंकाने वाली जानकारी दी गयी है. कंपनी की ओर से जारी किये गये बयान में बताया गया है कि मंगलवार की शाम करीब 3.30 बजे से 4 बजे के बीच टाटा स्टील गम्हरिया के फ्लाइएश डम्प यार्ड में अपुष्ट घटना की जानकारी कम्पनी के सुरक्षा विभाग को मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने एक व्यक्ति को मृत अवस्था में पाया. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.
मृत व्यक्ति की पहचान वेंडर (ठेकेदार) एमडी लॉजिस्टिक के कर्मचारी जगन्नाथपुर निवासी अभय सिंह के रुप में की गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा और घटना के अनुसंधान की कार्यवाही शुरु कर दी है. कम्पनी सुरक्षाकर्मियों के साथ किसी की भी हाथापाई या गोली चालन की घटना नहीं हुई है. वेंडर के कर्मचारी की मृत्यु पर कम्पनी प्रबंधन की ओर से मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की गई है. गौरतलब है कि यह खबर आयी थी कि कंपनी के भीतर चोर घुसे और लोडर चलाने वाले ड्राइवर को चोरी रोकने के लिए मार डाला था. इसके बाद जब चोर भाग ररहे थे, तब सुरक्षाकर्मियों की गोली से एक की मौत हो गयी. परिजनों ने भी आरोप यहीं लगाया, लेकिन कंपनी ने गोली लगने की बात को गलत करार दिया है.