अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी। जम्मू में चार आतंकी हमलों के बाद धाम पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रा शुरू होने से पहले ही सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है। यहां आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक एक्शन टीम (क्यूआरटी) को तैनात किया जाएगा। क्यूआरटी में शामिल पुलिस जवानों को कमांडो प्रशिक्षण दिया गया है।
