जमशेदपुर : बैंक ऑफ़ इंडिया जमशेदपुर आंचलिक कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के लाभुक को 2 लाख रुपए की बीमा राशि दी गईं. पोटका प्रखंड के चांदपुर निवासी स्वर्गीय रामचंद्र सिंह ने चांदपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत पंजीयन कराया था. लेकिन आकस्मिक उनकी मृत्यु हो गई उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी बिना पानी सिंह को बैंक ऑफ़ इंडिया पोटका शाखा में बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर के आंचलिक प्रबंधक श्री के एस बी चंद्रमौली, कारपोरेट बीसी पे इन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विजय गोंड, पोटका बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अशोक हांसदा द्वारा 2 लाख रुपए की बीमा राशि दी गई।
इस अवसर पर पे इन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विजय गोंड ने बताया कि चांदपुर पंचायत के बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक पिंटू कुमार के द्वारा इनका बीमा किया गया था अचानक उनकी मृत्यु हो गई फिर बैंक द्वारा उनकी पत्नी को 2 लाख की बीमा राशि दी गई. विजय गोंड ने बताया की जो भी खाताधारक है उन सभी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत पंजीयन कराना चाहिए. इस अवसर पर चांदपुर पंचायत के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पिंटू कुमार भी मौजूद थे।