अमेरिका : पेनसिल्वेनिया की एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर गोलियां चलायी गयी. जानकारी के अनुसार हमलावर ने नौ गोलियां चलाई. घटना की जांच जारी है. ट्रंप ने पूरे घटनाक्रम पर रिएक्शन दिया और कहा- उन्हें ऐसा लगा जैसे कोई गोली उनकी स्कीन को चीरती हुई निकल गई हो, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि उन्हें गोली नहीं बल्कि कांच के टुकड़े लगे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि हत्या का प्रयास किया गया. इसमें वे बाल-बाल बच गए. उन्होंने दावा किया कि एक गोली उनके कान में लगी थी और खून बहने लगा था।
बताया गया कि पेनसिल्वेनिया के बटलर में डोनाल्ड ट्रंप अपना चुनावी रैली कर रहे थे. अचानक से एक गोली की आवाज आई और वो ट्रंप के कान को छूते हुए निकल गयी. इस बीच ट्रंप भी समझ गए थे कि उनके साथ अचानक क्या हुआ है. वह अपने कान को छूते है और उनका हाथ पूरा लहूलुहान हो चुका होता है. जांचकर्ताओं का कहना है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और संभावित रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हत्या की कोशिश की गई थी. यह चौंकाने वाली घटना ऐसे समय पर हुई जब अमेरिका में इस साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है।
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मेरे दोस्त पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं. इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्होंने आगे लिखा कि हमारी संवेदनाएं घटना में मारे गए , घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।