रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आर्थिक रूप से वंचित लोगों को मुफ्त रेत मुहैया कराने के लिए एक नई पहल का ऐलान किया है. झारखंड विधानसभा के सत्र के दौरान इसका ऐलान किया गया. सरकार को उम्मीद है कि इस फैसले से राज्य में रेत की कीमत कम होगी और इसकी आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार को इस बारे में जानकारी है कि राज्य में रेत की कमी हो रही है और इसकी कीमतें बढ़ रही है. खासतौर पर गरीबों के लिए घर मुहैया कराने वाले अबुआ आवास योजना की वजह से इसके सप्लाई में कमी देखी जा रही है।