जमशेदपुर : परसुडीह की रहने वाली महिला ने सिदगोड़ा थाने में अपने पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का एक मामला दर्ज कराया है. मामले में महिला ने कहा है कि शादी के मात्र पांच माह के बाद ही उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के बाद घर से निकाल दिया गया. उससे 5 लाख रुपये दहेज की मांग की जा रही थी. दहेज लाकर नहीं देने पर उसके साथ मारपीट कर घर से भगा दिया गया।
30 जून 2020 को हुई थी शादी…
परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा की रहने वाली शीतल शर्मा की शादी 30 जून 2020 को सिदगोड़ा बागान एरिया एग्रिको शिव मंदिर के पास रहने वाले आतिश शर्मा के साथ हुई थी. शादी के समय मायका पक्ष की ओर से नकद 2 लाख रुपये और अन्य सामान डेढ़ लाख रुपये तक का दिया गया था. 21 नवंबर 2020 को घर का काम करके शीतल सो रही थी. तभी उसे जगाकर उसके साथ मारपीट की गयी और किचन में बंद कर दिया गया. कहा गया कि सुबह अपने बाप से 5 लाख रुपये मांगकर लाना. इसके बाद दूसरे दिन उसे घर से निकाल दिया गया. सिदगोड़ा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।