जमशेदपुर : सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुल बस्ती गोलमुरी में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच देश भक्ति विषयों पर चित्रांकन प्रतियोगिता, देश भक्ति गान, देशभक्ति दोहे और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया , बच्चो ने सभागार में ऐसा माहौल बनाया की देश प्रेम सभी के सर चढ़ बोल रहा था, कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार उपस्थित थे, उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की आजादी के समय तो हम सभी को अवसर नहीं मिला लेकिन जब आज देश अपनी आजादी का 75 वा वर्ष मना रहा है तो हम सभी को अपनी देश की एकजुटता अखंडता और राष्ट्रीयता की भावना को एकजुट करने में अवश्य सहायक बनना चाहिए, शिक्षको को भी चाहिए की बच्चों के बीच अपने देश के बलिदानियों की गाथा और तिरंगे के महत्व की जानकारी देनी चाहिए जिससे उन्हें भी मालूम चले की देश सबसे पहले, सभागार में तिरंगे की साथ भारत माता की जय, वंदेमातरम्, वीर शहीद अमर रहे जैसे नारे गुंजायमान हो रहे थे।
विजेता प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरुस्कृत किया जाएगा, कार्यक्रम को प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह, अंग्रजी स्कूल की प्राचार्या संगीता श्रीवास्तव और विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष देवनारायण साहू ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गुरुपदो गोप ने किया, कार्यक्रम में मुख्यरूप से शिक्षिका नागश्री सामद, त्रिलोचन कौर, अर्चना सिंह, सीमा, संगीता मेरी सुरेन, कौशिक दत्ता, हीरादास मानिकपुरी, चांद सिंह, रेखा कुमारी, अनुसुईया कुमारी,तारकेश्वरी देवी, निधि गुप्ता उपस्थित थी।