जमशेदपुर : आजसू पार्टी के नेता आकाश सिन्हा और रजनीश कुमार के द्वारा निर्धारित श्री दीनबंधु शिव मंदिर टेल्को दो नंबर गेट के पीछे स्थित मंदिर में टाटा मोटर्स कंपनी द्वारा लीकेज ड्रेनेज से पानी का बहाव से मंदिर में बहुआयात पानी घुसने से प्रलय की स्थिति बनी हुई है उक्त मंदिर का जायजा लेने पहुंचे आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि कंपनी को स्वयं इस मंदिर के पानी का निकास कर देना चाहिए ताकि किसी के धर्म को ठेस नही पहुंचे।
लेकिन वर्तमान रुख देखते हुए यह प्रतीत होता है की टाटा मोटर्स कंपनी द्वारा जानबूझ कर ऐसा मंदिर परिसर में पानी छोड़ने जैसा दूर्व्यहार किया गया है जो सर्वथा अनुचित है और धर्म आस्था से खिलवाड़ है अगर कंपनी इस मंदिर को लेकर कोई ठोस कारवाई नही करती है या ड्रेनेज सिस्टम में सुधार नहीं करती है तो आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति इसके लिए बाध्य होकर आंदोलन करेगी और टाटा मोटर्स कंपनी का घेराव करेगी और सारी व्यवस्था को ठप करने का कार्य करेगी।
इससे पूर्व आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने आकाश सिन्हा को टाटा मोटर्स के सक्षम अधिकारियों संग वार्ता कर उचित कारवाई की बात करते हुए सोमवार तक मामले पर टाटा मोटर्स का पक्ष रखने का अवसर देने और बेहतर विकल्प तलाशने की बात करते हुए कल दिनांक 25 अगस्त को पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो से भी इस आस्था पर हुए प्रतिघात पर वार्ता कर न्याय की गुहार लगाने की बात कहे उनसे भी इस संबंध में चर्चा करेंगे. जिला अध्यक्ष संग आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, संगठन सचिव लालन झा, प्रखंड उपाध्यक्ष आकाश सिन्हा, रजनीश सिंह बमबम, वैभव उपाध्याय, अमन वर्मा, गणेश प्रसाद सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे।