सभी सदस्यों को मेरा नमस्कार आप सभी के लगातार सहयोग से अपने संरक्षक शिव शंकर सिंह के मार्गदर्शन में पूर्वी विधानसभा एवम शहर के हरेक क्षेत्रों में जनसुविधा के लिए कई कार्य.
जो इस प्रकार है….
1- प्रतिदिन निःशुल्क मोक्ष-वाहन की सेवा।
2- वार्षिक रक्तदान शिविर के माध्यम से प्रतिदिन संस्था की ओर से जरूरतमन्द व्यक्तियों के लिए ब्लड बैंक से रक्त की व्यवस्था करवाना।
3- निःशुल्क ब्लीचिंग पाउडर का वितरण,कचड़े के ढेर की जे सी बी से निःशुल्क सफाई।
4- निःशुल्क चिकित्सा शिविर।
5- कार्यालय में जनसुविधा के लिए सरकारी योजनाओं जैसे वोटर आई डी कार्ड।
6- राशन कार्ड,वृद्धा पेंशन।
7- विधवा पेंशन।
8- विकलांग पेंशन इत्यादि बनाने की प्रक्रिया।
9- पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पौधरोपण अभियान।
10- खिलाड़ियों को जर्सी-फुटबॉल निःशुल्क वितरण।
11- शारीरिक रूप से कमजोर-विकलांग लोगों को निःशुल्क व्हील चेयर भेंट।
12- जरूरन्तमन्दों को शादी-श्राद्ध में राशन की व्यवस्था करना।
13- आर्थिक रूप से कमजोर बीमार जरूरन्तमन्दों को दवाई एवम चिकित्सा में निःशुल्क मदद करना।
14- किसी धार्मिक स्थल में वहाँ के समिति के आग्रह पर मदद पहुँचाना।
15- लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा पर शहर में अस्थायी छठ घाट का जे सी बी द्वारा निर्माण एवम घाटों की साफ-सफाई, सौन्दर्यकरण इत्यादि।
ऐसे बहुत सारे जन-सुविधा के कार्य निरन्तर किये जा रहे हैं. आशा ही नहीं पूरी उम्मीद है कि आगे भी यूँ ही आपसब का साथ संस्था एवम शिव शंकर सिंह को मिलता रहेगा जिससे वे आपलोगों को सामर्थ्य अनुसार सेवा देते रहेंगे।