घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के बनकटी पंचायत के झोपड़ीसोल गांव के कालिंदी बस्ती में आज भी बिकास कोसे दूर दिखाई दे रही है लोग आज भी बिकास के लिए संघर्ष करती नज़र आ रहि है।
क्षेत्र में भ्रमण के दौरान डॉ सुनीता को नजर पड़ा एक बहुत ही जरूरतमंद महिला बरसा कालंदी जिसका घर कपड़ों से घिरा हुआ था जहां बरसात के समय उसे घर में रहना संभव ही नहीं असंभव लग रहा था जरूरतमंद महिला के पति कुछ वर्ष पहले ही गुजर चुके थे जो अपने तीन बच्चे और बीमार सासु के साथ बारिश के समय काफी असुविधा झेल रही थी इसे वर्तमान राहत देने के लिए डॉक्टर सुनीता ने एक प्लास्टिक का तिरपाल दी एवं आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि मैं बहुत जल्द आपकी समस्याओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात रखूंगी एवं आपके जरूरतमंद महिला के लिए आवश्यक ज़रूरतें जो सरकार के माध्यम से हो सके इनके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से निवेदन करूंगी मौके पर नीमा रजक, पंचायत समति के सदस्य जगन्नाथ कालिंदी, जगन्नाथ कालिंदी माला कालिंदी, राजू कालिंदी, निर्मला कालिंदी, निर्मल कालिंदी,आदि उपस्थित रहे।