मुंबई: बॉलीवुड से एक चौंकाने वाली खबर आई है. सलमान खान के परिवार को फिर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्ननोई ने डराने की कोशिश की है. दबंग खान के पिता सलीम खान को फिर से धमकी मिली है. सलीम खान रोजाना की तरह 18 सितंबर की सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. जब वो बेंच पर बैठे हुए थे. उसी समय गैलेक्सी की तरफ से बैंडस्टैंड की तरफ स्कूटी पर एक आदमी जा रहा था और उसके पीछे एक बुर्का पहने महिला बैठी थी. उसने यू-टर्न लिया और सलीम खान के पास आकर कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?
स्कूटी का नंबर 7444 था और पुलिस उस स्कूटी वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है. मालूम हो, सलमान अभी शहर में नहीं हैं. बीती रात उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर टाइट सिक्योरिटी के बीच देखा गया था।
Advertisements