JADUGODA : जादूगोड़ा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में उत्पाद सिपाही के तीसरा चरण के पहले दिन गुरुवार को 1239 प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई. शुक्रवार को उत्पाद सिपाही बहाली प्रक्रिया का समापन हो जाएगा. ट्रेनिंग सेंटर के एस पी विजय आशीष कुजूर ने कहा कि इस दौड़ प्रतियोगिता में 784 युवक और 160 युवती सफल घोषित किए गए. जबकि कुल प्रतिभागियों की संख्या 1239 थी. सभी ने लक्ष्य पाने के लिए कड़ी मेहनत की. शुक्रवार को उत्पाद सिपाही की बहाली प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी. इस दौरान फल, मिनरल वाटर समेत मेडिकल टीम, एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी ताकि प्रतिभागियों को कोई परेशानी न हो।
Advertisements