जमशेदपुर। भाजपा झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सोमवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा के मंडल कार्यालय समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर झंडोत्तोलन किया। कुणाल षाड़ंगी ने भाजपा बिरसानगर मंडल कार्यालय, सोनारी सबूज संघ, जोजोबेरा स्थित कृष्णा नगर, बर्मामाइंस स्थित भक्तिनगर, कदमा स्थित दिव्य ज्योति नेत्रहीन संस्थान एवं बागबेड़ा लिटिल स्टार मोंटसरी स्कूल व अन्य स्थानों पर झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को सलामी दी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 अगस्त का दिन पूरे भारत में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सन् 1947 में इसी दिन देश को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी। यह दिन उन स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान का भी प्रतीक है, जिन्होंने देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों का त्याग कर दिया। कहा कि यह समय व्यक्तिगत आजादी एवं सामाजिक दायित्व के बीच संतुलन का है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास की साफ-सफाई, खुद की स्वच्छता और जिम्मेदारीपूर्ण आचरण अपनाकर हम स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाएं। कुणाल षाड़ंगी ने सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और मौजूद बच्चों के बीच चॉकलेट और मिठाई का वितरण किया।