कोलकाता : जूनियर महिला चिकित्सक के साथ दरिंदगी व वित्तीय अनियमितता के मामले में गिरफ्तार आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के प्रभावशालियों के साथ संबंध को देखकर सीबीआइ के अधिकारी हैरान हैं। सूत्रों के मुताबिक लंबे समय तक अस्पताल में विभिन्न प्रकार के भ्रष्टाचार में प्रभावशाली लोगों के साथ संदीप के समीकरण की चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है।
जूनियर महिला चिकित्सक के साथ दरिंदगी व वित्तीय अनियमितता के मामले में गिरफ्तार आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के प्रभावशालियों के साथ संबंध को देखकर सीबीआइ के अधिकारी हैरान हैं। सूत्रों के मुताबिक लंबे समय तक अस्पताल में विभिन्न प्रकार के भ्रष्टाचार में प्रभावशाली लोगों के साथ संदीप के समीकरण की चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। इनमें चिकित्सक, व्यवसायी तथा मेडिकल क्षेत्र के लोग शामिल हैं।
जांचकर्ताओं को संदेह है कि पर्दे के पीछे प्रशासन व राजनीतिक क्षेत्र के लोग भी शामिल हैं। संदीप घोष के मोबाइल फोन के काल डिटेल तथा लैपटाप को खंगालने के बाद यह जानकारी मिली है। संदीप के फोन को फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। वहीं दूसरी ओर कलकत्ता मेडिकल कालेज के छात्र संघ ने प्रयोगशाला में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रिंसिपल को ज्ञापन दिया है।