जमशेदपुर : मां के आगमन को लेकर जमशेदपुर शहर में विभिन्न पूजा कमेटी के द्वारा भव्य और आकर्षक पंडाल बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जमशेदपुर के न्यू सिद्दगोड़ा दुर्गा एवं काली पूजा कमिटी के द्वारा इस वर्ष गुजरात के अहमदाबाद के पोंचा क्षेत्र में स्थित स्वामी नारायण मंदिर के प्रतिरूप में पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है।
https://www.facebook.com/share/v/mMTz6evb5mSbeUan/?mibextid=qi2Omg
जिसके लिए पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के 50 से ज्यादा कारीगरों के टीम पंडाल और मूर्ति का निर्माण कर रहे हैं यह पंडाल 140 फीट लंबा 107 फीट चौड़ा और ऊंचाई 90 फिट है और युद्धस्तर पर निर्माण कार्य जारी है. नारायण मंदिर को 100% पंडाल के माध्यम से श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए मुख्य गेट के समीप एक बड़ा सा तालाब का भी निर्माण किया गया है साथ ही द्वार के दाएं बाएं में विभिन्न देवी देवताओं की मंदिर बनाई गई है जो काफी आकर्षण का केंद्र होगा उसके बाद ही एक अन्य द्वार में प्रवेश करते ही मां देवी दुर्गा की प्रतिमा का श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।