जमशेदपुर : झारखंड में पिछले कई दिनों से सुखाड़ की स्थिति बनी हुई थी बीच में दो-तीन दिन बारिश हुई थी फिर भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ गया था। उमस से लोग परेशान थे। इसी बीच झारखंड सरकार भी किसानों को सुखाड़ के प्रभाव से राहत दिलाने के 22 अगस्त को बैठक रखी थी लेकिन शुक्रवार से जो धुआंधार बारिश शुरू है आज शनिवार तक भी जारी है। जिसे ऐसा लग रहा है कि सरकार अब सुखाड़ के बजाय आंधी बारिश बाढ़ से पीड़ितों को राहत देने की तैयारी से संबंधित बैठक करेगी। इधर खबर आ रही है कि बीती रात आई आंधी तूफान ने सबसे ज्यादा नुकसान बिजली विभाग को पहुंचाया है कई जगह ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिर गए हैं कई जगह रोड पर पेड़ गिर गए हैं कई जगह तारों पर पेड़ गिर गए हैं। जिससे बिजली व्यवस्था धराशाई हो गई है। बिजली विभाग पूरी क्षमता के साथ इसे दुरुस्त करने में लगा हुआ है।
पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त विजया यादव ने कहा है कि जमशेदपुर के बड़े हिस्से में जहां ओवरहेड वायरिंग सिस्टम के जरिए बिजली की आपूर्ति की जाती है, बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। लगातार हो रही बारिश एवं तेज हवा के बहाव से कई पेड़ की शाखाएं ओवरहेड लाइन पर गिर गई हैं। कुछ 33 केवी और 11 केवी लाइनों में इंसुलेटर भी पंक्चर हो गए हैं।
इसका वजह बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात काफी तेज आंधी तूफान बारिश हुई है। जिसके कारण कई जगहों से पेड़ गिरने और बिजली गुल रहने की खबर आ रही है। बगैर बिजली बत्ती और पानी आपूर्ति बाधित होने से लोग परेशान हैं। यहां तक कि जिनके मोबाइल नहीं चार्ज है या कम चार्ज है वह और भी परेशान है आखिर उनका मोबाइल कैसे चलेगा।