जमशेदपुर : तुलसी भवन में आयोजित विहिप जमशेदपुर महानगर की बैठक संपन्न हुई. आप को वृदित हो कि 23 अक्टूबर को रांची मे हुए विश्व हिन्दू परिषद की झारखंड प्राँत कार्यकारिणी बैठक मे आगामी विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के लिए विहिप के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को 100 % मतदान के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया , जमशेदपुर के पूर्वी, पश्चिमी, जुगसलाई और पोटका विधानसभा के लिए विहिप के विभाग सहमंत्री अरूण सिंह को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया , जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता जी और जिला मंत्री चंद्रिका भगत जी को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दे गयी, तुलसी भवन मे 100 % हिंदू समाज के मतदान को सफल बनाने के लिए चार विधानसभा के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं संग महत्वपूर्ण बैठक की गई और विभाग सहमंत्री अरूण सिंह ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्र मे बडे स्तर पर विहिप के सैकडों कार्यकर्तागण मतदाता जागरूकता अभियान चलाने सड़क पर उतरेगी।
प्रत्येक बस्ती मे मौजूद अपने कार्यकर्ता घर घर जाकर सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे , राज्य मे हिंदू समाज के साथ खडा होने वाले राजनीतिक दल की सरकार बने और हिंदू समाज की रक्षा हो सके सभी इस विचार के साथ झारखंड के हित मे वोट करे ऐसा करना सभी सनातन समाज का कर्तव्य है , विहिप शुरू से जो कहता आया है आज सभी कह रहे है कि बंटोगे तो कटोगे, ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश मे हिंदूओं का सफाया हो गया भारत को तोडने के लिए हिंदूओं को जाति मे बांटा जा रहा है , जमशेदपुर के सभी हिंदू समाज एकजुट होकर इससे ऊपर उठकर राज्य हित मे मतदान करे और झारखंड को रोंहिंग्या और बांग्लादेशी मुक्त बनाये, समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर एक बडी शक्ति बनकर कार्य करने की जरूरत है , हिंदू विरोधी मानसिकता वाली सरकार को उखाड कर फेंकना है,इसके लिए हमारे कार्यकर्तागण संघर्ष करते रहेंगे , आगामी नवम्बर माह मे जमशेदपुर बजरंगदल के नेतृत्व मे रक्तदान शिविर, संस्कार सप्ताह, शौर्य दिवस और त्रिशूल दीक्षा को बडे पैमाने पर करने का लक्ष्य लिया गया , बैठक मे बारीडीह, मानगो और जुगसलाई से कई नये कार्यकरता विहिप जमशेदपुर से जुडे जिन्हे प्रखंड मे घोषणा कर नई जिम्मेदारी दी गई, बैठक मे प्रांत, विभाग, जिला और प्रखंड के कई सम्मानीय सदस्यगण उपस्थित रहे।