जमशेदपुर : जमशेदपुर की स्वयंसेवी संस्था स्माइल फाउंडेसन के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली का त्यौहार जरुरतमंदो के साथ मिलकर मनाया जा रहा है, इस वर्ष भी इनके द्वारा मानगो के स्लम इलाकों मे पहुंचकर निचले तबके के महिलाओं को वस्त्र, मिठाई एवं फूलझाड़ियां बाँटी गई।संस्था की स्थापना वर्ष 2016 से हुई थी तब से लेकर आज तक लगातर संस्था तमाम त्योहारों को जरुरतमंदो की सेवा कर मनाता है, फाउंडेसन के संस्थापक बंटी गुप्ता ने बताया की आम तौर पर सभी दीपावली समेत सभी त्योहारों को अपनों के बिच मनाता है और संस्था इन स्लम इलाकों के लोगों को अपना परिवार मानती है जिस कारण त्योहारों को मानव सेवा कर मनाया जाता है, इस दौरान तमाम बच्चों ने फाउंडेसन के सदस्यों के साथ मिलकर फूल झड़ियां जलाई और सभी को दीपावली की शुभकामनायें भी दी. इस मौके संस्था के संस्थापक बंटी गुप्ता समेत सदस्य प्राची कुमारी सिंह, सौरव झा, श्रुति कुमारी, निशा कुमारी, प्रवीन विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
