छग : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में इंसानियत को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जेल से पैरोल पर बाहर आए 36 वर्षीय रेप के दोषी ने अपनी 11 साल की बेटी और 12 साल की बेटी के साथ बलात्कार जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है।
हालांकि, इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने कोरबा जिले के बांगो थाना इलाके के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी को पहले ही रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई है. जहां 36 साल का दोषी सेंट्रल जेल अंबिकापुर से पैरोल पर छूटकर घर आया था.इस मामले में बेटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने 19 अक्टूबर को घर पर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम किया और उसे धमकी दी.अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
जानिए क्या है पूरा मामला? वहीं, इस घटना के बाद पीड़ित 11 साल की नाबालिग बेटी बैकुंठपुर थाने में 22 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पिता ने 19 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे उसे जान से मारने की धमकी देकर घर में रेप की वारदात को अंजाम दिया.जिसके बाद उसने इस घटना के बारे में किसी को भी नहीं बताया.बेटी और फिर भतीजी से रेप करने के बाद आरोपी फरार हो गया।
हालांकि, इस मामले में कोरिया पुलिस ने नाबालिग पीड़ित की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा- 64(2), 65(1), 87, 127 और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, इस मामले पर कोरिया के एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस टीम आरोपी के रिश्तेदारों और आसपास के गांववालों से पूछताछ में जुट गई. इस मामले पर पुलिस को एहसास हुआ कि उन्हें सिलसिलेवार रेप के आरोपी को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजना होगा. जिसके चलते उसके पीछे कई टीमें लगा दी गई. एसपी सूरज परिहार ने बताया कि आरोपी अपने फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा था, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया और उसकी हरकतों पर नज़र रखना मुश्किल हो गया था।
इस दौरान पुलिस ने अपना सूचना नेटवर्क सक्रिय किया और उसे पड़ोस के जंगल से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल,एसपी सूरज का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. एसपी ने कहा कि आरोपी को पहले ही रेप केस में आजीवन कारावास की सजा हुई है. वह वर्तमान में केंद्रीय जेल अंबिकापुर में सजा काट रहा था।