जमशेदपुर : गोलमुरी थानांतर्गत टुइलाडुंगरी के राजेश कुमार ने गोलमुरी थाना में तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ शांति भंग करने और आचार संहिता का उल्लंघन करने का केस दर्ज कराया है. इस मामले में केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. घटना सात।नवंबर की है. राजेश कुमार के अनुसार तीन युवक राजेश कुमार के घर की दीवार पर निर्दलीय प्रत्याशी शिव शंकर सिंह का पोस्टर साट रहें थे।
https://www.facebook.com/share/v/17kL4xGWgd/
राजेश का आरोप है कि उसी दौरान जब राजेश ने मना किया तो तीनों युवकों ने मिलकर उसके साथ गाली गलौज की व मारपीट करने का प्रयास किया. उसके बाद वे वहां से चले गये. राजेश कुमार ने तीन अज्ञात के खिलाफ गोलमुरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है।
https:/jamshedpur/golmuri-clash-between-supporters-of-bjp-and-shiv-shankar-singh-in-tuiladungri-watch-video/
