जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के खड़ंगाझाड़ एन टाइप मेन रोड पर चेकिंग अभियान के दौरान कुछ लोगों ने टेल्को यातायात थाना के एएसआइ अजय कुमार रजक से मोबाइल की छिनतई कर ली. घटना का विरोध करने पर उनकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. टेल्को थाना में अजय कुमार के बयान पर छह नामजद समेत 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और मोबाइल छिनतई करने का मामला दर्ज कराया गया है।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद….
एएसआइ से मोबाइल छिनतई और बाइक को क्षतिग्रस्त करने की पूरी घटना ही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. जिन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है उसमें खड़ंगाझाड़ का उपेंद्र उपाध्याय, घोड़ाबांधा का शिव गोराई, कनपुटा का टप्पु सिंह, ट्रक पार्क का अंकित स्वाइ, घोड़ाबांधा का देव गोराई, शिव कुमार शामिल है।
बिना हेलमेट वाला बाइक चालक गिरकर हो गया था घायल….
घटना 22 अगस्त की सुबह 10 बजे की है. घटना के समय यातायात पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस बीच ही एक युवक बिना हेलमेट के ही बाइक से आ रहा था. पुलिस टीम को देख उसने अपनी बाइक को घुमा लिया और गड्ढ़े में जा गिरा. इस बीच पुलिस ने ही उसे इलाज के लिये टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया था. घटना के समय कुछ लोग उग्र हो गये थे और एएसआइ से मोबाइल की छिनतई कर ली. इस बीच बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद टेल्को थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने का भी मामला दर्ज कराया गया है।