जमशेदपुर : पोटका की कालिकापुर पंचायत के मातकमडीह निवासी निरेन भकत की रविवार की रात हार्टअटैक से मौत हो गयी. वह अपने बड़े बेटे की शादी कराने बारात लेकर जमशेदपुर के गोविंदपुर आए थे. वहां असहज महसूस करने पर मातकमडीह लौट गये. यहां से उन्हें टीएमएच ले जाया गया. जहां करीब तीन बजे भोर में उनका निधन हो गया. वह अपने पीछे पत्नी दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गये हैं. श्री भकत के निधन पर शिक्षक संघ ने शोक व्यक्त किया है. सोमवार की सुबह में पुत्र जब दुल्हन लेकर घर लौटा, तो मामले की जानकारी हुई।
Advertisements