RANCHI : पहली बार झारखंड के किसी भी सरकारी अस्पताल में ईआरसीपी विधि से इलाज किया गया है. रांची के सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एक मरीज के पित्त की नली से पत्थरी को ईआरसीपी विधि से निकाला गया.ईआरसीपी विधि द्वारा पित्त की नली से पत्थरी निकालना यह झारखंड के किसी भी सरकारी अस्पताल या सरकारी मेडिकल कॉलेज में पहली बार किया गया है. सदर अस्पताल रांची के गैस्ट्रोजइन्ट्रोलाफजी विभाग में डॉ जयन्त कुमार घोष द्वारा ईआरसीपी किया गया. इस ईआरसीपी की प्रक्रिया में डॉ विकास, डॉ निरज, डॉ वसुधा, डॉ अखिलेश की टीम ने सक्रिया भूमिका निभायी. ईआरसीपी का मतलब एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलांगियोपैन्क्रिएटोग्राफी है. यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जो पित्त और अग्नाशयी नलिकाओं को देखती है. यह एक एंडोस्कोप के माध्यम से किया जाता है. इसमें एक्स-रे का उपयोग किया जाता है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
पहली बार झारखंड के किसी भी सरकारी अस्पताल में ईआरसीपी विधि से इलाज हुआ
Advertisements
Advertisements