जमशेदपुर : जमशेदपुर में फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में साकची थाना क्षेत्र से दानिश स्टोर के संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर सिम रिप्लेस के नाम पर ग्राहकों की जानकारी का दुरुपयोग कर फर्जी सिम कार्ड जारी कर अपराधियों को बेचने का आरोप है।
बिरसानगर पुलिस ने साकची में की छापेमारी
मामले का खुलासा तब हुआ जब बिरसानगर थाना पुलिस ने एक रंगदारी मामले की जांच के दौरान साकची स्थित सुहागन मॉल के पास दानिश स्टोर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्टोर से एक फर्जी सिम कार्ड और अन्य बेचे गए सिम कार्ड की जानकारी जुटाई। इस मामले में पुलिस ने स्टोर संचालक मोहम्मद दानिश, और उसके दो सहयोगियों गौरव कुमार प्रसाद और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया।
रंगदारी मांगने में इस्तेमाल हुआ था फर्जी सिम
पुलिस के अनुसार, कुछ दिनों पहले बिरसानगर में लोयला स्कूल के सामने रहने वाले संदीप पासवान से बिट्टू कामत के नाम पर फोन पर रंगदारी मांगी गई थी। फोन करने वाले ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।
संदीप ने इस मामले में बिरसानगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। जांच में जब पुलिस उस नंबर तक पहुंची, तो पाया कि सिम जिस व्यक्ति के नाम पर जारी हुआ था, उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने उस सिम को जारी करने वाले दुकानदार की तलाश की और दानिश स्टोर तक पहुंची।
500 से 1000 रुपये में बेचता था फर्जी सिम
पुलिस पूछताछ में दानिश ने स्वीकार किया कि वह सिम रिप्लेस या नया सिम लेने आने वाले ग्राहकों की जानकारी का दुरुपयोग कर उनके नाम पर दूसरा सिम एक्टिवेट कर लेता था। इन सिम कार्डों को वह 500 से 1000 रुपये में अपराधियों को बेचता था।
इस काम में उसे गौरव और सौरभ का भी सहयोग मिलता था। दानिश ने अब तक कई फर्जी सिम कार्ड बेचने की बात कबूली है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।