RANCHI : साइबर अपराध देश के हर कोने में अपना पैर पसार चुका है. कभी ओटीपी के जरीए तो कभी पार्सल के नाम पर ठग लोगों को ऑनलाइन स्कैम का शिकार बनाते आ रहे हैं. इन साइबर अपराधों से झारखंड राज्य भी अछूता नहीं है. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एक कर्मचारी साइबर ठगी का शिकार हो गया है. अधिक पैसों की लालच में वैज्ञानिक को 1.24 करोड़ रुपए का चूना लग गया है।
दरअसल, पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा यूसीआईएल का कर्मचारी आर लोकेश्वर पटनायक को उनके नंबर पर शेयर मार्केटिंग से जुड़ा लिंक मिला. जिस पर क्लिक करते ही वे साइबर ठगों के संपर्क में आ गए और खेल यहीं से शुरू हो गया. साइबर अपराधियों ने कर्मचारी को कम समय में शेयर मार्केटिंग के जरिए ज्यादा पैसे कमाने का लालच दिया. ठगों के इस जाल में कर्मचारी फंस गया और शेयर मार्केट में निवेश करने को तैयार भी हो गया. वहीं, ठगों ने कर्मचारी को पहले 3 महीनों तक निवेश का ज्यादा पैसा लौटाया. जिस वजह से कर्मचारी और भी ठगों के जाल में फंसता चल गया. ऐसे में कर्मचारी ने और ज्यादा पैसे निवेश करने शुरू कर दिए. एक-एक बार में कर्मचारी ने 20 से 30 लाख रुपए ठगों को निवेश करने के लिए दे दिए. जिसके बाद मौका देखते ही ठगों ने कर्मचारी को लगभग 1.24 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया।
वहीं, जब कर्मचारी ने ठगों को कुछ समय बाद वापस पैसे मांगने के लिए कॉल किया तो ठगों का फोन नहीं लगा. जिसके बाद उन्हें अपने साथ हुए ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद कर्मचारी ने बिष्टुपुर के साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।