रांची : ट्रैफिक पुलिस किसी भी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर चालान काट रही है | चालान वाहन मालिकों के मोबाइल पर भेजा जा रहा है, ट्रैफिक पुलिस चालान भेजने में कई गलतियां भी कर रही है । गलत चालान मिलने पर वाहन मालिक परेशान हो रहे हैं । काम छोड़ कर ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं ।
ऐसा ही एक मामला राजधानी भंडार, बाजरा के संचालक सुमित केसरी को ट्रैफिक पुलिस की ओर से 17 जनवरी 2025 को उनके मोबाइल पर एक चालान भेजा गया. चालान में एक स्कूटी चालक को बिना हेलमेट पहने दिखाया गया है।
चालान की तस्वीर में स्पष्ट रूप से स्कूटी का नंबर JH01FV9415 दिख रहा है. हालांकि, सुमित केसरी चार पहिया वाहन (कार) के मालिक हैं, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH01FV9475 है. सुमित केसरी ने नाराजगी जताते हुए कहा, “इतने संसाधन होने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस आंख बंद करके काम कर रही है’ ।