जमशेदपुर : बिजनेस टूडे की रिपोर्ट के जरिये जानकारी मिली है कि रिलायंस जियो अपने 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की कीमत बढ़ाने जा रही है। रिचार्ज प्लान के प्राइस में 100 रुपये का इजाफा किया जाएगा जिसके बाद इसके लिए 299 रुपये खर्च करने होंगे। गजब बात है कि कंपनी ने प्राइस में कोई छोटा मोटा नहीं बल्कि पूरे एक सौ रुपये बढ़ावा किया है!
प्राप्त जानकारी अनुसार 199 रुपये वाले जियो प्लान का रेट 23 जनवरी से बढ़ जाएगा। सभी यूजर्स को अपनेआप नए प्राइस के हिसाब से माइग्रेट कर दिया जाएगा। यानी इस तारीख के बाद जो भी लोग 199 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान यूज़ कर रहे थे उनकी बिल साइकल 299 रुपये के हिसाब से बनकर आएगी।
Jio 299 Plan बेनिफिट्स….
सबसे पहले तो आपको बता दें कि कंपनी की ओर से प्लान का रेट बढ़ाकर रिचार्ज को महंगा तो कर दिया गया है लेकिन इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं आया है। जो फायदे पहले 199 रुपये में मिलते थे अब 100 रुपये महंगा होने के बाद भी वही समान बेनिफिट्स 299 रुपये में मिलेंगे।
299 रुपये वाले जियो प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स हैं:
मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग
हाई स्पीड 25GB Data
फ्री नेशनल रोमिंग
प्रतिदिन 100 SMS