रांची : झारखंड पुलिस की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने भ्रष्टाचार में शामिल अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ताजा मामला रांची नामकुम अंचल के राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार का है. राजेश कुमार के रांची गुमला और बिहार के औरंगाबाद जिले में स्थित ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम छापेमारी कर रही है. रांची के टैगोर हिल रोड स्थित राजेश कुमार के निवास स्थान पर भी एसीबी की टीम ने रेड किया है और कागजात खंगाले ले जा रहे हैं. रांची के नामकुम सीओ ऑफिस में भी एसीबी की टीम ने छापेमारी की है. कई कागजात जब्त किए गए हैं।
मुंशी राम से जुड़ा है मामलानए साल के पहले महीने में ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रांची के सदर सीओ मुंशी राम के करीबी नामकुम अंचल के राजस्व कर्मचारी सह उपनिरीक्षक राजेश कुमार के रांची, गुमला और बिहार के औरंगाबाद स्थित चार ठिकानों पर एक साथ रेड किया है. रांची के टैगोर हिल रोड स्थित अनन्या अपार्टमेंट के पहले माले में राजेश कुमार रहते हैं. जहां एसीबी की टीम छापेमारी कर रही है।
सुबह 6 बजे से छापेमारी जारी
मामले की तफ्तीश के दौरान राजेश कुमार की संलिप्तता भी मुंशी राम से जुड़े भ्रष्टाचार में सामने आई थी. इसके बाद बुधवार की सुबह 6 बजे से ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम एक साथ रांची, गुमला और औरंगाबाद में छापेमारी कर रही है.रंगे हाथ रिश्वत लेते किया गया था गिरफ्तारबता दें कि रांची के सदर सीईओ मुंशी राम को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. मुंशी राम रांची के रहने वाले एक व्यक्ति से उसकी जमीन की मापी को लेकर 37 हजार की रिश्वत मांग रहे थे. पीड़ित ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी. मामले की तफ्तीश के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने तीन जनवरी को रांची के कचहरी स्थित मुंशी राम के कार्यालय में छापेमारी की और उन्हें 37 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मुंशी राम के घर पर भी छापेमारी की थी. जहां से 11 लाख 42 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं।